Saturday, February 2, 2019

यूनियन बजट (Union Budget) 2018-19 की पूरी जानकारी हिंदी में



Union Budget 2018-19 तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण PDF में Download करे – दोस्तों आज SarkariExamHelp आप सब छात्रों के लिए वित्त मंत्री श्री. अरुण जेटली द्वारा पेश किया गया यूनियन बजट 2018-19 तथा बजट भाषण PDF Notes” शेयर कर रहा है. आप की जानकारी के लिए बता दे की वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2018 को संसद में यूनियन बजट 2018-19 पेश किया था. साल 2018 में होने वाले Competitive Exam बजट 2018-19 से प्रश्न जरूर पूछे जायेंगे और इसलिए हम यहाँ यूनियन बजट 2018-19 PDF तथा वित्त मंत्री का बजट भाषण (Speech)PDFके माध्यम से शेयर कर रहे है. आपको इस PDF को download करके अवश्य पढना चाहीये. नीचे हम बजट 2018-19 के कुछ खास बिंदु पे प्रकाश डाल रहे है.

यूनियन बजट (Union Budget) 2018-19 की पूरी जानकारी हिंदी में

  • प्रत्यक्ष कर में पिछले साल 12.6 % की वृद्धि
  • चालू वर्ष में 15 जनवरी 2018 तक प्रत्यक्ष कर में 18.7 % वृद्धि
  • स्टैण्डर्ड डिडक्शन की फिर से शुरुआत
  • 40 हज़ार रुपए तक स्टैण्डर्ड डिडक्शन
  • इनकम टैक्सस्लैब में कोई बदलाव नहीं
  • वरिष्ठ नागरिको को जमा राशी पर ब्याज आय में 50 हज़ार तक छुट
  • 2016-17 में 85.51 लाख नए करदाता जुड़े , प्रत्यक्ष कर में पिछले साल 12.6 प्रतिशत की वृद्धि
  • ‘उड़ान योजना’ के तहत देशभर में 56 हवाई अड्डों और 31 हेलिपैड़ो में कनेक्टिविटी सुविधा
  • सरकार क्रिप्टो-करेंसी को लीगल टेंडर नहीं मानती
  • कपडा क्षेत्र के लिए 2018-19 में 7148 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • भारतनेट परियोजना के तहत 1 लाख ग्राम पंचायत जुड़े
  • 5G प्रौद्योगिकी के लिए चेन्नई में स्वदेशी टेस्टबेड खुलेगा
  • नभ निर्माण स्कीम के तहत हवाई अड्डों की क्षमता को 5 गुना बढ़ाने का लक्ष्य
  • डिजिटल इंडिया के आवंटन को 2 गुना करके 3073 करोड़ रुपए किया गया
  • सभी टोल प्लाजा पर जल्द ही ई-भुगतान प्रणाली
  • कौशल प्रशिक्षण के लिए 306 प्रधानमंत्री कौशल केंद्र खुले
  • कृत्रिम सुचना क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय कार्यकर्म शुरू होगा
  • शहरीकरण के लिए स्मार्ट सिटी और अमृत योजना
  • तीन वर्षो में आर्थिक विकास की औसत दर 7.5% पहुंची
  • सड़क निर्माण के लिए भारत माला परियोजना अनुमोदित
  • ASI के 100 आदर्श स्मारकों में बढ़ेगी पर्यटन सुविधा
  • रेलवे में “सुरक्षा सर्वप्रथम नीति” में सुधार पर जोर
  • रेल की 3600 KM पटरियो को पुनः विकसित करने का काम शुरू
  • सरकार 10 करोड़ परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए की राशी अस्पताल में इलाज के लिए उपलब्ध कराएगी
  • 24 नए सरकारी चिकित्सा कॉलेज की स्थापना
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना – विश्व की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य योजना
  • रोजगार सृजन नीति निर्माण का केंद्र बिंदु
  • युवाओं के लिए Start-Up india कार्यकर्म की शुरुआत
  • राष्ट्रीय प्रशिक्षु स्कीम के तहत 2020 तक 50 लाख लोगों का वजीफा मिलेगा
  • इस साल शुरू होगा प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्येता कार्यक्रम
  • आदिवासी बहुल ब्लाकों में खुलेंगें ‘एकलव्य’ मॉडल आवासीय विद्यालय
  • 2022 तक शिक्षा में आधारभूत सुधार के लिए ‘राइज’ नामक पहल का प्रस्ताव
  • आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत do कार्यक्रमों की होगी शुरुआत
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से 5.22 करोड़ परिवार हुए लाभान्वित
  • सुकन्या समृधि योजना के तहत 1.26 करोड़ खाते खुले
  • नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 47 परियोजनाएं पूरी
  • उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन
  • 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 5750 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लिए 9975 करोड़ का आवंटन
  • सौभाग्य योजना से 4 करोड़ गरीब घरों को मुफ्त बिजली
  • शिक्षकों के लिए एकीकृत बी एड कार्यक्रम होगा शुरू
  • बड़ोदरा में विशिष्ठ रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उठाये कदम
  • दीक्षा डिजिटल पोर्टल से शिक्षकों का हुआ कौशल उन्नयन
  • ऑपरेशन ग्रीन्स के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • मछली पालन, पशु पालन के लिए 2 नए फण्ड
  • मतस्य और पशु पालन क्षेत्र के लिए आधाभूत सुविधा कोष होगा स्थापित
  • कृषि ऋणके लिए 11 लाख करोड़ रुपए
  • सिचाई निर्माण के लिए नाबार्ड में दीर्घावधिक सिचाई कोष स्थापित
  • 2016-17 में लगभग 275 मिलियन टन खाद्यान का रिकॉर्ड उत्त्पादन
  • 2022 तक किसानो की आय do गुना करने का लक्ष्य
  • किसानो को MSP का पूरा लाभ दिलाने में सरकार प्रयासरत
  • मौजूदा 22 हज़ार ग्रामीण हाट कृषि बाज़ार के रूप में होंगे विकसित
  • 2000 Crores रुपए की निधि से कृषि बाज़ार और संरचना कोष होगा स्थापित
  • कृषि उत्पाद को क्लस्टर मॉडल पर विकसित करना जरुरी
  • भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
  • 3 वर्षो में आर्थिक विकास की औसत दर 7.5 प्रतिशत पहुंची
  • विश्व बैंक की कारोबार सुगमता ranking में 42 स्थानों का सुधार
  • आर्थिक सुधारो की यात्रा चुनौतीपूर्ण
  • जान सामान्य के लिए ‘ Ease OF Living’ पर जोर
  • इस बार यूनियन बजट 2018-19 में  क्या महंगा और सस्ता हुआ ?

    क्या महंगा हुआ ?

    1. टीवी और मोबाइल के दाम में बढ़ोतरी
    2. विदेशी मोबाइल और लैपटॉप के भी सामान महंगे होंगे
    3. 31 जनवरी 2018 के बाद ख़रीदे शेयर पर 10% टैक्स लगेगा
    4. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर 5% कस्टम ड्यूटी बढाई गयी
    5. अब मेडिकल बिल पर 15 हज़ार का छुट नहीं मिलेगा
    6. LCD-LED-OLED TV के कलपुर्जो पर सीमा शुल्क 15 % बढ़ा
    7. कार और मोटरसाइकिल महंगी हुई
    8. फ्रूट जूस, Perfium, चाँदी-सोना , सब्जियां ,सनस्क्रीन और जूते-चप्पल महंगे हुए
    9. सिगरेट और अन्य लाइटर महंगे हुए कृत्रिम आभूषण स्मार्ट घड़ियाँ महंगे हुए
    10. रेशमी कपडे तथा हीरे महंगे हुए
    11. कोस्त्मेटिक आइटम महंगे हुए

    क्या सस्ता हुआ ?

    प्रिपेएर्ड लेदर, एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस), पीओसी मशीनें, सिल्वर फॉयल, एक्सेसरीज, माइक्रो एटीएम, फिंगर स्कैनर, देश में तैयार हीरे, आइरिस स्कैनर, सौर बैटरी, ई-टिकट तथा कच्चा माल

    यूनियन बजट 2018-19 में रोजगार के अवसर

    1. अगले वित्त वर्ष में 70 लाख लोगो को नौकरी देगी सरकार
    2. 50 लाख युवाओं को नौकरी के लिए मिलेगी ट्रेनिंग
    3. युवाओं के लिए स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम की शूरुआत
    4. यूनियन बजट 2018-19 में स्वास्थ्य को क्या मिला?

      1. करीब 5 लाख स्वास्थ्य केंद्र बनाये जायेंगे
      2. केन्द्रों में मिलेंगे मुफ्त दवाइयां
      3. ग्रामीण एग्रीकल्चर मार्किट (GRAM) बनाये जायेंगे
      4. 50 करोड़ लोगो को हर साल 5 लाख रुपए की सुविधा

      यूनियन बजट 2018-19 में शिक्षा को क्या मिला?

      1. नर्सरी से 12 वीं तक शिक्षा नीति पर जोर
      2. 20 लाख बछो को स्कुल भेजने की योजना
      3. 24 नयुए मेडिकल कॉलेज के निर्माण किये जायेंगे
      4. 1 हज़ार छात्रों को IIT से PHD करने का मौका

      यूनियन बजट 2018-19 में युवाओ को क्या मिला ?

      1. 70 लाख नई नौकरियां
      2. 50 लाख छात्रों को मिलेंगी स्कॉलरशिप
      3. मुद्रा योजना के लिए 3 लाख करोड़ के फण्ड का प्रस्ताव
      4. 18 नए IIT और NIT तैयार करने का लक्ष्य





0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home